सीएम योगी धनतेरस पर कुशीनगर की जनता को देंगे 21 करोड़ के तोहफे

दीपावली से ठीक पहले और धनतेरस के पवित्र मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कुशनीगर का दौरा कर रहे है, जहां वे कुशनीगर की जनता को 21 करोड़ की परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे।

Updated : 17 October 2017, 10:53 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज धनतेरस पर कुशीनगर जायेंगे और वहां की जनता को 21 करोड़ की लगभग एक दर्जन परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे। सीएम योगी पयर्टन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

कुशनीगर को भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कहा जाता है। सीएम योगी आज यहां के लोगों को 21 करोड़ रुपए के तोहफे देंगे। सीएम योगी आज जनता दर्शन के बाद ही गोरखनाथ मंदिर से निकलेंगे। इसके बाद एमपी पॉलीटेक्निक से हेलीकाप्टर से चरगांवा जाएंगे। जहां 11.30 बजे तक चरगावां में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण एवं कोल्हुआ घाट पुल का शिलान्यास करेंगे।
उसके बाद सीएम योगी हेलीकाप्टर से मलौनी बांध पर तरकुलानी रेग्यूलेटर का शिलान्यास करेंगे। फिर हेलीकॉप्टर से कुशीनगर जाकर तकरीबन 21 करोड़ रुपये की लागत से पयर्टन विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह पिपरौली में ठठौना से ग्राम भरवलिया, गाडर एवं साहिबाबाद के बीच आमी नदी पुल का शिलान्यास एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरौली का लोकार्पण करेंगे।

Published : 
  • 17 October 2017, 10:53 AM IST

Related News

No related posts found.