Bureaucracy: पंजाब की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, सात उपायुक्तों समेत 39 IAS अफसरों का तबादला

पंजाब में नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार को सात उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 May 2023, 10:15 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब में नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार को सात उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक आदेश में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी विनीत कुमार को रूही दुग्ग की जगह फरीदकोट का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। दुग्ग का मुक्तसर तबादला कर दिया गया है।

बलदीप कौर तरनतारन के उपायुक्त के रूप में ऋषि पाल सिंह की जगह लेंगी। सिंह मनसा में उपायुक्त का पदभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि विशेष सारंगल को जालंधर में उपायुक्त बनाया गया है। करनैल सिंह को कपूरथला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

स्थानांतरित किये गये वरिष्ठ अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव,तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण सीमा जैन को स्कूली शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं पुनर्वास केएपी सिन्हा को कृषि एवं किसान कल्याण तथा मृदा एवं जल संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Published : 
  • 22 May 2023, 10:15 AM IST

Related News

No related posts found.