Bureaucracy: एम सुब्बारायुडू नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त

डीएन ब्यूरो

नामीबिया में अगले भारतीय उच्चायुक्त के रूप में IFS एम सुब्बारायुडू को नियुक्त किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

IFS एम सुब्बारायुडू (फाइल फोटो)
IFS एम सुब्बारायुडू (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: नामीबिया में अगले भारतीय उच्चायुक्त के रूप में एम सुब्बारायुडू को नियुक्त किया गया। वह वर्तमान में पेरू में भारत के राजदूत हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में IFS सुब्बारायुडू को नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त की घोषणा की।

सुब्बारायुडू जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे। MEA के अनुसार, वह 1994 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुए। (वार्ता) 










संबंधित समाचार