Bureaucracy: यूपी में बड़े स्तर पर IPS अफसरों के तबादले, लखनऊ और प्रयागराज को मिले नये पुलिस आयुक्त

यूपी में योगी सरकार ने IPS अधिकारियों को लेकर बड़ा फेरबदल किया है, सरकार ने 16 सीनियर अधिकारियों के तबादले किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2024, 11:42 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार अब एक्शन में दिखाई पड़ रही है। सरकार ने रातों रात 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, जिनमें लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर को अब अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन तैनात किया गया है। वहीं प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। 

जारी किए गए आदेश के बाद अब तरुण गाबा प्रयागराज पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

इनके साथ ही प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ, विद्यासागर मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रामपुर, लखनऊ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाया गया है। 

बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीणा को सीएमडी पुलिस आवास निगम, लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट भेजा गया है। साथ ही राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया है। 

डीसीपी नोएडा अब यमुना प्रसाद होंगे। इनके साथ रेलवे, विशेष सुरक्षा बल व यातायात की जिम्मेदारी देख रहे अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं।

Published : 
  • 22 June 2024, 11:42 AM IST