Bureaucracy: IPS अफसर मनोज यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रेलवे सुरक्षा बल के प्रमुख नियुक्त, जानिये उनके बारे में

वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी मनोज यादव को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2023, 4:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी मनोज यादव को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हरियाणा काडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी यादव, संजय चंदर का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे।

आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आरपीएफ के महानिदेशक के पद पर यादव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह 31 जुलाई, 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर बने रहेंगे।

एक अन्य आदेश के अनुसार, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक शफी अहसान रिजवी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया कि एसीसी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर राजेश प्रधान की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है और वह पद ग्रहण की तारीख से 30 जनवरी, 2027 में उनके अनुमोदित प्रतिनियुक्ति कार्यकाल तक इस पर रहेंगे।

महाराष्ट्र काडर के 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रधान इस समय सीबीआई में उप महानिरीक्षक हैं।

Published :