Bureaucracy: आईपीएस आलोक राज बने बिहार के डीजीपी

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार का अगला डीजीपी नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 August 2024, 6:00 PM IST
google-preferred

पटनाः 1989 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी आलोक राज (Alok Raj) को बिहार पुलिस (Bihar Police) का नया महानिदेशक बनाया गया है। गृह विभाग ने राज की नियुक्त को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। 

बिहार कैडर के आईपीएस राज वर्तमान में बिहार पुलिस में विजिलेंस इन्वेस्टिगेश ब्यूरो के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे बिहार के सबसे सीनियर आईपीएस भी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से बिहार में डीजीपी का पर रिक्त हो गया था।

भट्टी सीआईएसएफ के महानिदेशक नियुक्ति किये गए है। वो बिहार के पहले ऐसे डीजीपी है जिन्हे किसी मिलिट्री एजेंसी की कमान सौंपी गई है।

विधानसभा चुनाव तक रह सकते हैं डीजीपी

गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक आलोक राज अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, पटना के प्रभार में भी रहेंगे। आलोक राज पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया है, फिलहाल वो प्रभार में रहेंगे। माना जा रहा है कि वो 31 दिसंबर 2025, यानी बिहार विधानसभा चुनाव कराने तक डीजीपी रहेंगे।

वर्ष 2022 में भी डीजीपी बनाने की हुई थी चर्चा

बताया गया है कि पिछली बार वरिष्ठता के बावजूद आलोक राज का नाम दरकिनार कर दिया गया था। उस दौरान 1989 बैच के आईपीएस आलोक राज के बिहार में रहते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर आरएस भट्टी को बिहार का डीजीपी बनाया गया था। यह दिसंबर 2022 की घटना है। उस वक्त आरजेडी के समर्थन से सरकार चल रही थी। लेकिन जब आरएस भट्टी ने डीजीपी का कार्यकाल रहते हुए खुद ही बिहार से जाने की अनुमति मांग ली, तो राज्य सरकार ने उन्हें जाने की अनुमति दे दी। आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का महानिदेशक बनाया गया है। इस बार भी आलोक राज के नाम के साथ कई अन्य अधिकारियों के नाम की चर्चा थी, लेकिन फिलहाल इस चर्चा पर विराम लग गया है।

Published : 
  • 30 August 2024, 6:00 PM IST