

उत्तर प्रदेश सरकार ने होली से पहले ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की तबादले की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात ब्यूरोक्रेसी में बड़ा उलटफेर कर दिया। सरकार ने कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले के साथ उन्हें नई जिम्मेदारी भी सौंप दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने सभी अफसरों को तत्काल अपनी नई पोस्टिंग ज्वाइन करने का आदेश दिया है।
शासन ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत, निदेशक ( प्रशासन ), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया है। वहीं अपर आयुक्त, राज्य कर रिया केजरीवाल, मध्यांचल विद्युत निगम का प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है।
वाराणसी के संयुक्त मजिस्ट्रेट सार्थक अग्रवाल को बस्ती सीडीओ तथा गाजियाबाद की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ पूजा गुप्ता को चंदौली सीडीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखिए तबादला लिस्ट