Bureaucracy: केन्द्रीय ब्यूरोक्रेसी में संयुक्त सचिव स्तर के कई अफसरों का तबादला

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय ब्यूरोक्रेसी में शनिवार को संयुक्त सचिव स्तर के कई अफसरों का तबादला कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संयुक्त सचिव स्तर के कई अफसरों की नियुक्ति
संयुक्त सचिव स्तर के कई अफसरों की नियुक्ति


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को संयुक्त सचिव स्तर के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुल 18 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। 

अधिकारियों की तबादला सूची

1) पेटल ढिल्लों, आईआरटीएस (2002) को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पांच साल के लिए अनंत स्वरूप, आईआरपीएस (1992) के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

(2) अभिनव गुप्ता, आईआरएस (सीएंडआईटी) (2004) को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी), नई दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पांच साल के लिए एस सी अग्रवाल, आईआरएस (सीएंडआईटी:94) की जगह नियुक्त किया गया है।

(3) संतोष कुमार वर्मा, आईआरएसएस (1995) को उपभोक्ता मामले विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पांच साल के लिए विनीत माथुर, आईपीओएस (1994) के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

(4) समर नंदा, आईआरएस (सीएंडआईटी) (2004), पांच साल के लिए संस्कृति मंत्रालय में मुग्धा सिन्हा, आईएएस (आरजे:99) के स्थान पर संयुक्त सचिव बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें | डिंपल और अखिलेश यादव की शादी की 25वीं सालगिरह, जानिये दो सितारों के मिलन की अद्भुत कहानी

(5) डी आनंदन, आईएएस (एसके:2000) व्यय विभाग में अमित सिंह नेगी, आईएएस (यूडी:99) के स्थान पर पांच साल के लिए संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

(6) मधु रानी तेवतिया, आईएएस (यूटी:2008) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) में एडिशनल सीईओ के रूप में, बसंत गर्ग, आईएएस (पीबी:2005) के स्थान पर 7 साल के लिये नियुक्त किया गया है। 

(7) संजय महर्षि, आईओएफएस (1991) को दो साल की अवधि के लिए संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) बनाया गया है।

(8) विजय नेहरा, आईएएस (जीजे:2001) को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पी अशोक बाबू, आईएएस (एएम:2003) के स्थान पर संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। 

(9) प्रवीर कुमार, आईएएंडएएस (1999) को पांच साल के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर दीपक अग्रवाल, आईएएस (यूपी:2000) की जगह नियुक्ति दी गई है।

(11) संजय चिलवारवार, आईआरएसएसई (1997) को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर ललित बोहरा, आईआरटीएस (1998) के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

(12) उदित अग्रवाल, आईएएस (जीजे:2008) को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी में संयुक्त निदेशक के पद पर पांच वर्ष के लिए राधिका रस्तोगी, आईएएस (एमएच:1995) के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें | राइट ब्रदर्स को कहां से आया था विमान बनाने का आइडिया? जानिये दिलचस्प तथ्य

(13) पंकज कुमार, आईटीएस (1991) को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग में संयुक्त सचिव (लॉजिस्टिक्स) के पद पर वी. राधा, आईएएस (एमएच:1994) के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

(14) विकास आनंद, आईएएस (यूटी:2002) को पांच साल के लिये सीईओ (जेएस स्तर), राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम (एनएलएमसी) में नियुक्त किया गया है।

(15) राजेश लखानी, आईएएस (टीएन:1992) को आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में विनायक गर्ग, आईआरएसईई (1995) के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

(16) शंकरी मुराल, आईसीएएस (1991) को संयुक्त सचिव के पद पर अंतरिक्ष विभाग एम. महेश्वर राव, आईएएस (केएन:1995) की जगह अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है।

(17) शंकरी मुरली, एलसीएएस (1991) को अंतरिक्ष विभाग में एम. महेश्वर राव, आईएएस (केएन:1995) के स्थान नियुक्त किया गया है।

(18) मनीष ठाकुर, आईएएस (एएम:1998), को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में पांच साल के लिए, आर. जया, आईएएस (टीएन:1995) के स्थान पर नियुक्त किया गया है।










संबंधित समाचार