

पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को भी शासन ने तीन आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को भी शासन ने तीन आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जेसीपी लखनऊ उपेंद्र अग्रवाल को हटा दिया गया है। श्री अग्रवाल मेडिकल लीव पर चल रहे थे।
उपेंद्र अग्रवाल को अब आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। वहीं अमित वर्मा को लखनऊ का नया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस बनाया गया है।