30 हजार शिक्षकों की बम्पर भर्ती , स्कूल शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानिये ताज़ाअपडेट

महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि अगले महीने से शुरू हो रहे नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में करीब 30,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

Updated : 10 May 2023, 1:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि अगले महीने से शुरू हो रहे नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में करीब 30,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने  बताया कि भर्ती प्रक्रिया में मौजूदा आरक्षण मानदंडों का पालन किया जाएगा और साक्षात्कार भी होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य स्कूल शिक्षा विभाग पहले चरण में 30,000 शिक्षकों की भर्ती करेगा। हम इस साल जून में नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले इस प्रक्रिया को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

केसरकर ने कहा कि राज्य दूसरे चरण में 20,000 और शिक्षकों की भर्ती करने की भी योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के आधार सत्यापन के बाद दूसरे चरण में भर्ती होने वाले शिक्षकों की संख्या को तय किया जाएगा।’’

Published : 
  • 10 May 2023, 1:12 PM IST

Related News

No related posts found.