कोल्हुई: पेट्रोल पंप पर दादागिरी पड़ी महंगी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

कोल्हुई के पेट्रोल पंप पर दादागिरी दिखाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2025, 5:02 PM IST

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई के गोरखपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार की रात 2:51 बजे एक गाड़ी में पांच लोग सवार पेट्रोल लेने पहुंचे थे।

आरोप है कि गाड़ी का टैंक फुल करने के बाद 3700 का पेट्रोल आया पैसे मांगने पर गाड़ी में बैठे लोग सेल्समैन दयाशंकर को गाली गुप्ता देने और देख लेने की धमकी देकर बिना पैसा दिए फरार हो गए। जिससे पेट्रोल पंप पर सेल्समैन काफी भयभीत हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में मेसर्स दीनदयाल ट्रांसपोर्ट कंपनी पेट्रोल पंप संचालक मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर एफआईआर संख्या 0052 बीएनएस की धारा 316(2), 351(3), 352 के तहत गोरखपुर निवासी सौरभ चंद और चार अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Published : 
  • 26 February 2025, 5:02 PM IST