बुलंदशहर: 15 हजार के इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस की 15 हजार के इनामी गौकस बदमाशो के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें एक को पैर में गोली लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जुर्म के मामले थमने का नाम लहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर से सामने आया है। बुलंदशहर में अरनिया पुलिस की 15 हजार के इनामी गौकश बदमाशो के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाताके मुताबिक पूरा मामला बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के मदकोला के जंगल का है। जंगल में पुलिस और इनामी गौकशो के बीच मुठभेड़ हो गई थी। बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ गौकसो ने पुलिस पर फायरिंग भी की।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर: इनामी गैंगस्टर को पुलिस से मुठभेड़, एक तमंचा सहित कारतूस बरामद
बदमाशो की पहचान गौकस बदमाशो सलमान,वाजिद,शाहिद उर्फ शरीफ का रूप में हुई है। पुलिस की जबाबी फायरिंग में सलमान के दोनो पैरो एवं वाजिद,शाहिद उर्फ शरीफ के एक कोन पैर में लगी गोली है। दो बदमाश अंधेरा का मोका पाकर फरार हो गए।
फरार बदमाशों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। घायल बदमाशो बदमाश सलमान, वाजिद, शाहिद उर्फ शरीफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश सलमान पर बुलंदशहर, मैनपुरी, एटा ,कासगंज में करीब तीन दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज है। बदमाशो से तीन तमंचा 315, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस एक पिकप गाड़ी ,एक जिंदा गाय बछड़ा किया पुलिस ने बरामद किया है।
यह भी पढ़ें |
Police Encounter In UP: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, दारोगा के हाथ में लगी गोली