बुलंदशहर: पुलिस ने किया शराब तस्करी का भंडाफोड़, 602 पेटियों के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी वहां शराब तस्करी चरम पर है। बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया जो पंजाब से बिहार के लिये अवैध तरीके से शराब सप्लाई करता था। पूरी खबर..

Updated : 12 June 2018, 2:23 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए शराब की 602 पेटियां बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 18 लाख रूपये बतायी जा रही है। यह शराब एक ट्रक में पंजाब से लाई जा रही थी औऱ बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जाल बिछाकर तस्करी के इस मामले का भंडाफोड़ एनएच 91 पर किया।

गिरफ्तार ट्रक चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पंजाब से दूसरे चालक ने शराब को हरियाणा में छोड़ा था। इसके बाद दूसरा ट्रक हरियाणा से कानपुर पहुंचा जहां फिर ट्रक को फिर बदल दिया गया। 

पुलिस ने आशंका जतायी है कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। चालक से पूछताछ की जा रही है।
 

Published : 
  • 12 June 2018, 2:23 PM IST

Related News

No related posts found.