

यूपी के बुलंदशहर में संशोधित कानूनों को लेकर प्रशासन व आला अधिकारी पूरी तरह अलर्ट दिख रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: जनपद में सीआरपीसी और आईपीसी में आए बदलावों को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पुलिस कर्मियों को एक जुलाई से लागू संशोधित कानूनों को लेकर जानकारी दी गई। अपराध की रोकथाम और बीएनएस को लेकर थाना स्तर पर बैठक आयोजित की गई।
एसएसपी के दिशा निर्देश पर सिकंदराबाद में भी बैठक आयोजित की गई है। जिसमें 1 जुलाई से लागू होने वाली संशोधित धाराओं की विस्तार से जानकारी दी गई।