Bulandshahr Fire Break: बुलंदशहर की आवास विकास चौकी में खड़े दर्जनों वाहनों में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस चौकी परिसर में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बुलंदशहर की चौकी में खड़े दर्जनों वाहनों में लगी भीषण आग
बुलंदशहर की चौकी में खड़े दर्जनों वाहनों में लगी भीषण आग


बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस चौकी परिसर में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई। किसी एक वाहन में लगी आग ने आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। बताया गया कि आग लगने के बाद वाहनों में विस्फोट होने लगे जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

बुलंदशहर में नगर कोतवाली की आवास विकास चोकी में खड़े वाहनों में आग लग गई। इस आग की वजह से दर्जनों वाहन जल गए। आनन फानन में सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गईं। आग लगने का मुख्य कारण भीषण गर्मी बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया गया कि आग लगने के दौरान वाहनों में एक के बाद एक विस्फोट होने लगे। जिससे लोग दहशत में आ गए। अचानक चौकी  परिसर में इस आग की घटना के कारण धुएं काला काला गुबार आसमान पर नजर आने लगा। मामले की जानकारी पर आसपास के लोग भी घटनास्थल के आसपास जमा हो गए।

अभी यह पता नहीं लग सका है कि कुल कितने वाहनों को इस आगजनी की घटना में क्षति हुई है लेकिन मोटे तौर पर बताया जा रहा है कि इस घटना में दर्जनों वाहनों को नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। गनीमत रही कि इस दौरान और व्यक्ति आसपास मौजूद नहीं था नहीं तो जान का नुकसान भी हो सकता था।










संबंधित समाचार