

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चलती कार में अचानक लगने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें कार बुरी तरह से जलकर खाक हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चलती कार अचानक लगने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में कार बुरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इस हादसे में कार सवार लोगों की बाल-बाल जान बची है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना बुलंदशहर जिले में थाना आहार क्षेत्र की है। कार सवार लोग गौतमबुद्धनगर जनपद से सिद्धबाबा के दर्शन के लिए आये थे। जिस दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे में कार 3 महिला, 1 पुरुष और 2 बच्चे मौजूद थे। श्रद्धालु मौका पाकर कार से निकल गए जिसकी वजह से उनकी समय पर जान बच गई। फायर ब्रिगेड के आने से पूर्व ही पूरी कार जलकर खाक हो गई।