Building Collapse in Delhi: दिल्ली में बड़ा हादसा, मुबारकपुर में गिरी इमारत, एक की मौत

दिल्ली के मुबारकपुर में इमारत ढहने से चार मजदूर दब गए, जबकि एक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2024, 7:04 PM IST
google-preferred

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्र्ली में एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुद्वारा रोड कोटला मुबारकपुर में एक इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त इमारत में चार मजदूर फंस गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि तीन की अभी तलाश जारी है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और फायरकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचे गई।

पुलिस ने बताया कि मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटना के बाद से मौके पर काफी भीड़ जुट गई है।

यह भी पढ़ें: सीरिया में भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, 10 लोगों की मौत, जानिये पूरी घटना 

पुलिस ने बताया कि इमारत के  अंदर 3 मजदूर दब गए हैं। अभी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है और मजदूरों को निकाला जा रहा है।  मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।