Lucknow Building Collapsed: पढ़िये लखनऊ में भयावह बिल्डिंग हादसे की ताजा जानकारी, बचाव अभियान अब भी जारी, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम को एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस हादसे के 12 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़े अपडेट

हजरतगंज इलाके में गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग
हजरतगंज इलाके में गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार की शाम को बहुमंजिला आवासीय इमारत के अचानक भरभरा कर गिर जाने के 12 घंटे बीत चुके है। रात भर चला चला बचाव अभियान बुधवार सुबह भी जारी है। इस हादसे के 12 घंटे बाद भी कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं।

कम से कम तीन लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना है। NDRF, SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है। सेना की एक टीम भी रेस्क्यू में जुटी है। 

इस इमारत से अब तक 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और तीन लोगों के अभी और दबे होने की संभावना है, जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस भयंकर हादसे में अब तक एक भी मौत की सूचना नहीं है। यह हादसा इतना भयंकर था कि लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की यह घटना जिसने भी देखी, वह सहम गया।

जानकारी के मुताबिक इस इमारत में 14-15 परिवार रहते थे। रेसक्यू के बाद 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अभी काग्रेस के पूर्व प्रवक्ता नेता जीशान हैदर की मां और बहू के भी मलबे में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल जेसीबी मशीन के जरिए रेस्क्यू ना करके कट्टर के जरिए एनडीआरएफ की टीम मलबे को काटकर हटा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मलबे में फंसे लोगों से लगातार बातचीत जारी है। उन्हें ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने लापरवाही के आरोप में बिल्डिंग के मालिक नवाजिश मंसूर को हिरासत में ले लिया है। 










संबंधित समाचार