बदायू गैंगरेप: अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव ने बदायूँ गैंगरेप मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का ऐलान किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशों पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने बदायू गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार से की मुलाकात की और पार्टी की ओर से पीड़ित परिजनों को हर मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। सपा प्रमुख ने इस मामले को लेकर कहा कि भाजपा का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने।
बदायूँ में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलानेवाला है. भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले.
भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने. pic.twitter.com/YcBXpkGCKwयह भी पढ़ें | Crime in UP: बदायूं में पड़ोसी के घर गए छात्र की दम्पति ने की हत्या, जानिये पूरा मामला
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2021
बदायूं में रविवार को 50 साल की महिला के साथ तीन दरिंदों ने निर्भया जैसी हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था। अखिलेश यादव के निर्देशों पर सपा नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और पीड़ितों को न्याय न मिलने तक हर लड़ाई लड़ने के ऐलान किया।
बंदायू में निर्भया जैसी दरिंदगी का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से एक आंगनवाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप के बाद हैवानियत का खुलासा हुआ। सपा ने इस घटना की निंदा की। पार्टी नेता बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। सपा ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भी ऐलान किया।
यह भी पढ़ें |
Badaun Double Murder: बदायूं में उस्तरे से 2 बच्चों की गला काटकर खौफनाक हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर