Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: उन्नाव रेप कांड को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाए सवाल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

उन्नाव में रेप के बाद जलाई गई पीड़िता ने शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इससे पूरा देश सदमे में है। पीड़िता के पिता के साथ हर कोई इंसाफ की मांग कर रहा है। वहीं इस घटना को लेकर आज बसपा अध्यक्ष मायावती भी राजभवन पहुंची हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: उन्नाव रेप कांड को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाए सवाल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

लखनऊः उन्नाव में हैदराबाद जैसी हैवानियत की शिकार हुई गैंगरेप पीड़िता की मौत ने एक फिर पूरे देश को झकझोर दिया है। हर तरफ पीड़िता को न्याय देने की मांग की जा रही है। उन्नाव रेप कांड की घटना को लेकर जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज विधानसभा गेट पर धरने पर बैठे हैं। वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती भी यूपी में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर राजभवन पहुंची हैं।

राज्यपाल से मिलीं मायावती

यह भी पढ़ेंः उन्नाव पीड़िता की मौत अत्यन्त दुखद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव रेप कांड में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने राज्यपाल को एक चिट्ठी भी सौंपी। मायावती ने बाहर निकल कर पत्रकारों से बातचीत कर कहा की एक महिला होने के नाते उन्नाव की घटना ने उन्हें झकझोर दिया है। वहीं राज्यपाल भी एक महिला हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव लखनऊ में विधानसभा गेट के बाहर बैठे धरने पर 

साथ ही मायावती ने यूपी में खराब कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा की यूपी की इन घटनाओं से देश और दुनिया में काफी बदनामी भी हो रही है।

Exit mobile version