अखिलेश यादव को रोके जाने पर सपा- बसपा नेताओं के डेलीगशन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की उठाई मांग

डीएन ब्यूरो

सपा और बसपा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यूपी के राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में मिलकर बीते कल लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को रोके जाने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



लखनऊ: सपा और बसपा नेताओं ने राज्यपाल राम नाईक से मिलकर अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इससे पहले सपा और बसपा नेताओं का 11 सदस्यीय डेलिगेशन राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचा।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के विरोध में इलाहाबाद विवि में बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां, की हवाई फायरिंग

 

राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर बाहर निकले सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे अहमद हसन ने कहा कि हमने राज्यपाल से मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग राज्यपाल से की है। साथ ही किसी न्यायाधीश से पूरे मामले की जांच कराए जाने की भी मांग उठाई है। जिस पर राज्यपाल ने कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले पर दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो सपा और बसपा के नेता विधानमंडल से लेकर सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे अखिलेश यादव को प्रशासन ने लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका, मचा हंगामा

 

वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि राज्यपाल से डेलिगेशन की बातचीत सकारात्मक रही। राज्यपाल ने हमारी बातों को गौर से सुना और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को कल लखनऊ एयरपोर्ट पर जाने को और लोकतांत्रिक और भाजपा सरकार का तानाशाही भरा रवैया बताया।










संबंधित समाचार