बसपा को झटका, सपा में शामिल हुए नेता

बसपा नेता रामसिंगार यादव और भासपा नेता सुरेंद्र सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल

Updated : 5 March 2017, 2:46 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: बाराचंवर में रविवार को सपा के वरिष्‍ठ नेता रामसिंगार यादव, भारतीय समाज पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सुरेंद्र सिंह अपने सैकड़ों समर्थको के साथ राज्‍य कृषि मंडी उत्‍पादन परिषद के चेयरमैन काशीनाथ यादव के उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को उचित सम्‍मान सपा में ही मिलता है।

बसपा और भासपा में केवल धनपशुओं की सेवा होती है। चेयरमैन काशीनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में दोनों वरिष्‍ठ नेताओं को स्‍वागत है। सपा ही असली कार्यकर्ताओं की हितैषी है। मैं क्षेत्र का सबसे गरीब परिवार का बेटा हूं। सपा ने ही मुझको प्रदेश के बड़े पद बैठाकर सम्‍मान किया है।

सपा ने यह संदेश दिया है कि राजनीति में कार्यकर्ता का स्‍थान बड़ा है, पैसे का नही। इस अवसर पर सपा नेता बब्‍बन यादव, जयहिंद यादव, मंगला यादव, विजय यादव, विवेक यादव, योगेश यादव, जितेंद्र यादव, सियाराम यादव, रविप्रकाश, रामनिवास यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Published : 
  • 5 March 2017, 2:46 PM IST

Related News

No related posts found.

No related posts found.