BSNL ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, अब ग्राहकों को मिलेगा 6 गुना ज्यादा डेटा

बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक धामकेदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत अब ग्राहकों को 6 गुना ज्यादा डेटा प्रदान की जायेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2017, 4:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लांच किया था|  इस प्लान के तहत पोस्टपेड ग्राहकों को एक जुलाई से 6 गुना अधिक डाटा दी जायेगी।

यह भी पढ़ें: 19 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto C प्लस, जानिए क्या है इसमें खास..

यह ऑफर 1 जुलाई 2017 यानी आज से लागू हो गया है। कंपनी ने कहा कि प्लान-99 के ग्राहकों को अब 250MB डेटा दिया जाएगा जिसमें पहले कुछ डेटा नहीं दिया जाता था। वहीं प्लान-225 के ग्राहकों को 1GB दिया जाएगा। इसमें पहले 200MB डेटा ही ग्राहकों को दिया जाता था। इसी तरह प्लान-325 और प्लान-525 के यूजर्स को अब क्रमश: 2GB और 3GB डेटा दिया जाएगा। पहले कंपनी प्लान-325 में 250MB डेटा उपलब्ध कराती थी और प्लान-525 में 500MB डेटा ग्राहकों को मिलता था। जो ग्राहक प्लान-525 यूज कर रहे हैं उन्हें 450 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड को पैन कार्ड से ऐसे करें लिंक,आज है आखिरी दिन..

साथ ही कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी बेहतरीन ऑफर लाने वाली है।

Published :