BSF जवान की इलाज के दौरान मौत, सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को किया गया परिजनो को सुपुर्द

डीएन संवाददाता

बीएसएफ के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जवान के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ परिजनों को सौप दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

जवान के पार्थिव शरीर को दी गई श्रधांजलि
जवान के पार्थिव शरीर को दी गई श्रधांजलि


सोनौली (महराजगंज) नेपाल के बीएसएफ जवान की गंभीर बीमारी की वजह से लंबे समय से चल रहे इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।
मगंलवार को जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक आवास पर पहुंचाये जाने के लिए भारत– नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर लाया गया जहा जवान को सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं जवान की मौत पर परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

 दी गई  गार्ड ऑफ ऑनर

एनीमिया जैसे गंभीर जानलेवा बीमारी के चलते एक बीएसएफ जवान की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मंगलवार की शाम जवान का शव सोनौली पहुचा तो परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भिटौली सड़क हादसे में युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ा, परिजनों में मची चीख पुकार

सोनौली इंडिया गेट के नीचे एसएसबी पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया परिजन नेपाल पुलिस के साथ पैतृक गांव सुनवल नेपाल रवाना हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान अनु बहादुर राणा 124 बटालियन बीएसएफ बीकानेर राजस्थान में कॉन्टेबल पद पर कार्यरत थे। इस दौरान गम्भीर एनीमिया बीमारी से सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो। सुनवल जिला नवल परासी नेपाल के निवासी थे। मंगलवार की शाम उनका पार्थिव शरीर सोनौली पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़ें | नेपाल सरकार के नए फरमान के बाद फिर रोकी गई भारतीय सब्जियां, पहले की जाएगी जांच

परिजन ग्रामीणों के साथ सोनौली पहुचे थे। सोनौली इंडिया गेट के नीचे सैनिक सम्मान गार्ड ऑफ आनर और श्रद्धांजलि दी गयी। जवान के दो बच्चे भी है। इस मौके पर एस.एस बी 22 वीं वहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट शैफवान एन, सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह, कान्स्टेबल मनिष यादव ने भी श्राद्धजंलि दी।










संबंधित समाचार