

बिहार बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए टॉपर्स की पूरी लिस्ट
पटनाः बिहार बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट आज घोषित हो गए हैं। इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें से 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
इस साल 12वीं में मधु कुमारी खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (कंबाइंड टॉपर) 93.6 परसेंट के साथ टॉपर हैं। इन दोनों को 500 में से 468 अंक प्राप्त हुए हैं। bihar board 2021 रिजल्ट में साइंस टॉपर सोनाली कुमारी (नालंदा), मधु भारती कंबाइंड टॉपर और कॉमर्स टॉपर Commerce topper सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) रहीं।
रिजल्ट वेबसाइट पर जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबासइट्स bsebssresult.com पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी चेक कर पाएंगे। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) सभी स्ट्रीम (विज्ञान, कला और कॉमर्स) के लिए एक साथ रिजल्ट घोषित करेगा।