BRS नेता के कविता को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत, जानिये शराब घोटाले से जुड़ा ये मामला

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की प्रमुख नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को मंगलवार को शीर्ष अदालत से बड़ी रहात मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 March 2024, 2:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की प्रमुख नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को मंगलवार को शीर्ष अदालत से बड़ी रहात मिली। कविता को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 13 मार्च, 2024 को फिर सुनवाई करेगी। कविता को तब तक सुरक्षा प्रदान की गई है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समन मिलने के बाद कविता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

ईडी समन के तहत कविता को 26 फरवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित होना था, जिस तारीख का उन्होंने पालन नहीं किया। 

सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल शामिल हैं, ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की और 13 मार्च, 2024 को मामले पर फिर से सुनवाई करेगी।

Published : 
  • 13 March 2024, 2:58 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.