हैदराबाद ई-प्रिक्स 2024 रद्द करने पर बीआरएस ने तेलंगाना सरकार की आलोचना की

डीएन ब्यूरो

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने हैदराबाद ई-प्रिक्स को रद्द करने के फॉर्मूला-ई के फैसले को लेकर शनिवार को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की आलोचना की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव


हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने हैदराबाद ई-प्रिक्स को रद्द करने के फॉर्मूला-ई के फैसले को लेकर शनिवार को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की आलोचना की।

हैदराबाद ई-प्रिक्स 10 फरवरी को होनी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछली बीआरएस सरकार के दौरान आईटी एवं उद्योग मंत्री रहे रामाराव ने हैदराबाद ई-प्रिक्स को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि हैदराबाद ई-प्रिक्स जैसे आयोजन शहर और देश की छवि बेहतर बनाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें | विधायक पर यौन संबंध के लिए प्रताड़ित करने वाली महिला ने किया सुसाइड का प्रयास, जानिये पूरा मामला

उन्होंने कहा, ''यह वास्तव में कांग्रेस सरकार का एक खराब और प्रतिगामी फैसला है।''

रामा राव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, ''हैदराबाद ई-प्रिक्स जैसे आयोजन दुनिया भर में हमारे शहर और देश की छवि को बेहतर बनाने का काम करते हैं। हमने भारत में पहली बार फॉर्मूला ई-प्रिक्स लाने के लिए बहुत प्रयास और समय लगाया था।''

फॉर्मूला-ई ने तेलंगाना की नयी सरकार पर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए हैदराबाद ई-प्रिक्स को रद्द करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना के लोग बीआरएस की जगह भाजपा की सरकार चाहते हैं, जानिये किसने किया ये दावा

भारत में दूसरी फॉर्मूला-ई रेस 10 फरवरी को आयोजित होने वाली थी।










संबंधित समाचार