देवरिया में तालाब में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत
देवरिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े हनुमान मंदिर स्थित तालाब में बुधवार को नहाने गए भाई-बहन की डूबकर मौत हो गयी जबकि एक अन्य बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
देवरिया: देवरिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े हनुमान मंदिर स्थित तालाब में बुधवार को नहाने गए भाई-बहन की डूबकर मौत हो गयी जबकि एक अन्य बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) यश त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि आज दोपहर करीब दो बजे शहर के हनुमान मंदिर के पास स्थित पोखरे में मोहल्ला देवरिया खास निवासी काजल (12) और उसका भाई नाटे (आठ) अपने पड़ोस में रहने वाले करन (सात) के साथ नहा रहे थे कि उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
सीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार करन का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत