ब्रिटेन ने किया पहली फोन आधारित आपातकालीन अलर्ट प्रणाली का परीक्षण, फोन पर रिसीव हुआ ये मैसेज, पढ़िये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ब्रिटिश सरकार ने अपनी पहली जीवनरक्षक आपातकालीन अलर्ट प्रणाली का रविवार को परीक्षण किया।

फोन पर आय अलर्ट का मैसेज
फोन पर आय अलर्ट का मैसेज


लंदन: ब्रिटिश सरकार ने अपनी पहली जीवनरक्षक आपातकालीन अलर्ट प्रणाली का रविवार को परीक्षण किया। इस दौरान, सरकार ने देश में सक्रिय सभी 4जी और 5जी स्मार्टफोन पर ‘कीप काल्म ऐंड कैरी ऑन, दिस इज जस्ट अ टेस्ट’ (घबराएं नहीं और अपना काम जारी रखें, यह महज एक परीक्षण है) संदेश भेजा।

ब्रिटिश जनता नयी प्रणाली के परीक्षण से अवगत हो, यह सुनिश्चित करने के लिए देश में स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।

यह अलर्ट प्रणाली ब्रिटेन में पहले से मौजूद व्यापक चेतावनी टूलकिट का हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल बाढ़ और जंगलों में आग लगने जैसी आपात स्थितियों में किया जाता है, जब आम जनजीवन खतरे में होता है।

ब्रिटेन के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री एवं कैबिनेट कार्यालय मंत्री ऑलिवर डाउडेन ने कहा, “घबराएं नहीं और अपना काम जारी रखें-यह ब्रिटेन का तरीका है, और आज दोपहर तीन बजे जब ब्रिटिश नागरिकों को परीक्षण से संबंधित अलर्ट मैसेज मिलेगा, तो वे हकीकत में यही करेंगे।”

डाउडेन ने कहा, “सरकार का पहला काम लोगों को सुरक्षित रखना है और यह अलर्ट प्रणाली ब्रिटेन में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए पहले से मौजूद व्यापक चेतावनी टूलकिट का हिस्सा है। इन परिस्थितियों में बाढ़ और जंगलों में आग लगने जैसी आपदाएं शामिल हैं, जिनमें आम जनजीवन को वास्तविक जोखिम होता है। ऐसे में यह हकीकत में एक ऐसा संदेश है, जो आपकी जिंदगी बचाएगा।”

ब्रिटिश सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बड़े पैमाने पर इस ऐतिहासिक संदेश ‘कीप काल्म एंड कैरी ऑन’ (घबराएं नहीं और अपना काम जारी रखें) का इस्तेमाल किया था।

अलर्ट मैसेज के बाद नागरिकों के फोन पर एक सायरन बजता है और यह संदेश सुनाई देता है कि “यह एक आपातकालीन अलर्ट प्रणाली का परीक्षण है, जो ब्रिटिश सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली एक नयी सेवा है, जिसके तहत आसपास जीवन के लिए घातक आपातकालीन परिस्थितियां होने पर आपको सतर्क किया जाएगा। वास्तविक आपातकालीन परिस्थिति में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।’’

संदेश आगे कहता है, “यह महज एक परीक्षण है। आपको कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है।”










संबंधित समाचार