Corona Virus: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने से दुनिया में मचा हाहाकार, कई देशों ने रद्द कीं उड़ानें

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक बदला हुआ खतरनाक रूप सामने आया है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने से दुनिया में खलबली मच गई है। इस हालात को देखते दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन में अपनी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना का यह स्ट्रेन बेहद खतरनाक है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत पूर्वी इंग्‍लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार बेकाबू हो गया है। कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमण की दर अचानक से बढ़ गई है।

ब्रिटेन में कोरोना के नया स्ट्रेन मिलने से यूरोपीय संघ के कई देशों ने रविवार को ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। बता दें कि फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गेरिया ने रविवार को यूके को लेकर फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। वहीं सोमवार को कनाडा ने भी यूके के लिए सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही सऊदी अरब ने भी कोरोना के नए संक्रामक स्ट्रेन की वजह से एक हफ्ते के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी है। 

वहीं कोरोना वायरस के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिसमस से पहले दक्षिणी इंग्लैंड में बाजारों को बंद करने और लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दिया है।










संबंधित समाचार