Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, सभी यात्रियों की मौत

डीएन ब्यूरो

ब्राजील में शुक्रवार को भीषण विमान हादसा हो गया जिसमें सभी यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ब्राजील में विमान हादसा
ब्राजील में विमान हादसा


नई दिल्ली: ब्राजील (Brazil) में शुक्रवार को एक बड़ा विमान (Plane) दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। 62 यात्रियों से भरा एक विमान क्रैश हो गया। इस घटना में विमान में मौजूद सभी यात्रियों (passengers) की दर्दनाक मौत (died) हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना ब्राजील के साओ पाउलो (Sao Paulo) के पास की है। 

ब्राजील में दुर्घटनाग्रस्त विमान

दुर्घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

हादसे का शिकार होता विमान

जानकारी के अनुसार ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS का हवाई जहाज 2283-PS-VPB दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। प्लेन ने कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 61 लोग सवार थे। अभी तक ये भी नहीं मालूम चल पाया है कि हादसे के पीछे का कारण क्या है।

क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS का हवाई जहाज
एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था। साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे। 

58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार 
एयरलाइन वोपास ने एक बयान में पुष्टि की कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।

ब्राजील में 3 दिनों के शोक की घोषणा 
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और 3 दिनों के शोक की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "विन्हेडो में हुए दुखद हादसे के 61 पीड़ितों की याद में हमने देश में 3 दिन का आधिकारिक शोक घोषित किया है।










संबंधित समाचार