अर्जुन अवॉर्ड के लिए भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल के नाम की सिफारिश

एशियाई खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल को मंगलवार को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 30 April 2019, 4:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एशियाई खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल को मंगलवार को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया। अमित ने जकार्ता में एशियाई खेलों में 49 किग्रा में उज्बेकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनबाय दुसमातोव को हराकर सोने का तमगा जीता था। पिछले साल भी अर्जुन पुरस्कार के लिये अमित के नाम की सिफारिश की गयी थी। 
 

अमित के नाम पर हालांकि विचार नहीं किया गया था क्योंकि वह 2012 में डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे। इसके लिये उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था। उन्होंंने इस साल के शुरू में बुल्गारिया में स्ट्रैंडजा मेमोरियल टूर्नामेंट में 52 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में नये भार वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया और इस बार भी उन्होंने दुसमातोव को हराया था। 

बीएफआई ने अमित के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दूसरी बार उनके नाम की सिफारिश की।  (भाषा)

Published : 
  • 30 April 2019, 4:02 PM IST

Related News

No related posts found.