बॉर्डर और हेडन ने लचर बल्लेबाजी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ा

आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर और मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने देश के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की जिन्होंने स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर और मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने देश के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की जिन्होंने स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए।

आस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी टीम पहले सत्र में ही 113 रन पर ढेर हो गयी। उसके पांच बल्लेबाज स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हुए जिनमें स्टीव स्मिथ, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस और मैथ्यू कुहनमैन भी शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व कप्तान बॉर्डर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हड़बड़ी दिखाई और किसी भी बल्लेबाज ने रक्षात्मक खेल खेलने की कोशिश नहीं की।

बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, ‘‘मैं निराश हूं, मैं स्तब्ध हूं। जिस तरह से हमने आज बल्लेबाजी की उस पर मुझे गुस्सा आ रहा है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ उन्होंने हड़बड़ी दिखाई और बेहद लचर बल्लेबाजी की। किसी ने भी टिकने की कोशिश नहीं की। किसी ने भी रक्षात्मक खेल खेलकर विकेट पतन का प्रवाह को रोकने की कोशिश नहीं की। वे हर गेंद पर स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप खेलकर बस आउट हो रहे थे।’’

पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन ने कहा कि वह जो कुछ देख रहे थे उस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था।

उन्होंने कहा,‘‘मैं जो कुछ देख रहा था उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। वे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने कल शाम को अच्छी बल्लेबाजी की थी। उनका रक्षण अच्छा था और उन्होंने हावी होकर खेलने का प्रयास किया, लेकिन आज हमने जो कुछ देखा वह आपदा जैसा था।’’

पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के पास जीत का मौका था लेकिन उसने उसे गंवा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे बहुत निराश होंगे। आज का खेल शुरू होने से पहले उनका पलड़ा भारी था लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने मौका गंवा दिया। उनमें से अधिकतर ने भारतीयों को अपने विकेट इनाम में दिये।’’

No related posts found.