बॉम्बे डाइंग के शेयर में 20 प्रतिशत का उछाल, 52 सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर

वाडिया समूह की कंपनी बॉम्बे डाइंग के शेयर में बृहस्पतिवार को 20 प्रतिशत का उछाल आया और वे 52 सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पहुंच गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2023, 12:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: वाडिया समूह की कंपनी बॉम्बे डाइंग के शेयर में बृहस्पतिवार को 20 प्रतिशत का उछाल आया और वे 52 सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पहुंच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने जापान की सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी को 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचने की बुधवार को घोषणा की थी, जिसके बाद उसके शेयर में उछाल आया।

बीएसई पर शेयर 19.97 प्रतिशत बढ़कर 168.50 रुपये पर पहुंच गए, जो 52 सप्ताह में उसका उच्चतम स्तर है।

एनएसई पर शेयर 20 प्रतिशत चढ़कर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 168.60 रुपये पर पहुंच गए।

बॉम्बे डाइंग ने 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचने की जानकारी देते हुए बुधवार को कहा था कि सुमितोमो की अनुषंगी गोइसू इस सौदे का भुगतान दो चरणों में करेगी। पहले चरण में 4,675 करोड़ रुपये और शेष 525 करोड़ रुपये कुछ शर्तों के पूरे होने के बाद चुकाएगी।

No related posts found.