अकालतख्त एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला बम, आंतकी दुजाना का बदला लेने की धमकी
कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन अकालतख्त एक्सप्रेस के शौचालय में बम मिलने की खबर से ट्रेन में हड़कंप मच गया।
अमेठी: कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन अकालतख्त एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि ट्रेन के शौचालय में बम है। बुधवार देर रात करीब 1 बजे ट्रेन के बी-3 ऐसी कोच में बम होने सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से उतारकर तलाशी शुरू की गयी। ट्रेन को लखनऊ से साठ किलोमीटर पहले अमेठी के इन्हौना के पास रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह बम ट्रेन के एसी कोट बी-3 के टॉयलेट में मिला है। इसके साथ एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें लिखा है कि अबु दुजाना की मौत का बदला चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें |
अकालतख्त एक्सप्रेस में विस्फोटक पदार्थ मिलने पर यूपी में हाई अलर्ट
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में 1 अगस्त को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी अबु दुजाना को ढेर कर दिया था।