राष्ट्रपति के दौरे से पहले कानपुर में बम विस्फोट, मचा हड़कंप

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे से पहले ही कल्याणपुर क्षेत्र में बम विस्फोट होने से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया।

Updated : 12 September 2017, 12:38 PM IST
google-preferred

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 सितंबर को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं जहां कल्यानपुर क्षेत्र में वो एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। महामहिम के आने की सूचना पर वहां लगातार प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क है। 

लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर जाने से पहले ही एक ऐसी घटना हुई जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 

यह भी पढ़ें: दिव्य प्रेम सेवा मिशन कार्यक्रम में बच्चों का अदभुत योग प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनायकपुर इलाके के एक मकान में रंजिश के चलते कुछ दबंग देसी बम फेंका जिसमें दो बम विस्फोट हो गए वहीं एक बम फटा नही। धमाके की सूचना पर इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने 1 ज़िंदा बम बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि विनायक पुर मकान में किराए पर रहने वाले नरेंद्र सिंह एडवोकेट हैं, घर में पत्नी और तीन बच्चे के साथ रहते हैं। नरेंद्र सिंह ने बताया कि बेटा सौरभ पिछले 1 महीने से हमारे रिश्तेदार के यहां शहर से दूर था। सौरभ से पुरानी रंजिश के चलते काकादेव निवासी अभिलाष द्विवेदी, आक़िब और किराये पर रहने वाला आशीष देर रात पहले फ़ोन पर धमकी दी वहीं देर रात ढाई बजे घर पहुंचकर बाहर से तीन बम फेंके जिनमे दो फट गए वहीं एक नही फटा। 

यह भी पढ़ें: स्कूल के बाहर बम विस्फोट से दहशत, दो छात्राएं घायल

धमाके की तेज आवाज से हम और इलाके के लोग बाहर आ गए तब तक वे लोग फ़रार हो चुके थे। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी। बम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायज़ा लिया वहीं घर से एक ज़िंदा देसी बम बरामद कर लिया है। 
कल्याणपुर गुरुदेव चौकी इंचार्ज रजनीश यादव ने बताया कि क्षेत्र के कुछ दबंग लोग सौरभ के घर पर देर रात बम से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है दोनों में पुरानी रंजिश है जिसको लेकर इन लोगों ने हमला बोला। इस दौरान एक जिंदा देसी बम बरामद हुआ है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 12 September 2017, 12:38 PM IST

Related News

No related posts found.