दिव्य प्रेम सेवा मिशन कार्यक्रम में बच्चों का अदभुत योग प्रदर्शन

कानपुर में दिव्य प्रेम सेवा मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए। बच्चों के अदभुत योग प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2017, 3:25 PM IST
google-preferred

कानपुर: दिव्य प्रेम सेवा मिशन कार्यक्रम में बच्चों ने अदभुत योग प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया ।

मर्चेंट चेम्बर हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत में चैयरमैन आशीष गौतम ने डिप्टी सीएम का बुके भेंट कर स्वागत किया। वहीं डॉक्टर शिखा सिंह ने डिप्टी सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मातृत्व सेवा सम्मान का आयोजन

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को बुके देते कार्यक्रम के चैयरमैन

इस कार्यक्रम में बच्चों ने अदभुत योग प्रदर्शन कर चार चांद लगा दिए। बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति को देखकर कई लोग भावुक हो गये। 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

कुछ बच्चों ने मां की अहमियत को नाटक के जरिये बताया तो वहां बैठे लोगों की आंखे नम हो गई। कार्यक्रम के चेयरमैन आशीष गौतम और डॉक्टर शिखा सिंह भी इस दृश्य को देखकर अपने भावुक हो गये।

कार्यक्रम का दृश्य

चेयरमैन आशीष गौतम ने बताया कि भगवान के आदेश से ही सभी व्यवस्थाएं चलती हैं। जैसे विज्ञान एक दृष्टि है, वैसे ही सेवा भी एक द्रष्टि है। हाथ जिनके सक्रिय है, वहीं सेवा कर सकता है। आपको द्रष्टि पैदा करने की ज़रूरत है।

No related posts found.