काबुल में दो बम धमाके में 21 की मौत, 30 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो बम धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं। पूरी खबर..

Updated : 30 April 2018, 12:34 PM IST
google-preferred

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई है।

काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे। इस हमले में न्यूज एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर शाह माराई की भी मौत हो गई। 

फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाके सुबह तकरीबन सात बज कर 45 मिनट पर हुए थे। धमाका होने के बाद इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई थी। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबल राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

Published : 
  • 30 April 2018, 12:34 PM IST

Related News

No related posts found.