Blast in Pakistan: पाकिस्तान में बम विस्फोट, सुरक्षा बलों के वाहन को बनाया गया निशाना, जानिये पूरा अपडेट
पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक अस्पताल परिसर के पास सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया, जिसमें अर्धसैनिक बलों के पांच जवान सहित आठ लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक अस्पताल परिसर के पास सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया, जिसमें अर्धसैनिक बलों के पांच जवान सहित आठ लोग घायल हो गये। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हमला वारसाक रोड पर स्थित प्राइम हॉस्पिटल के सामने फ्रंटियर कोर (एफसी) के कर्मियों पर हुआ।
यह भी पढ़ें |
Suicide Attack: पाकिस्तान में आतंकियों के आत्मघाती हमले को लेकर बड़ा खुलासा, नौ सैनिकों की मौत, 20 घायल
वारसाक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि विस्फोट में एफसी के पांच अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए हैं।
खान ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि यह आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हमला था। जांच जारी है और बम निरोधक इकाई की रिपोर्ट से विस्फोटक की प्रकृति का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें |
#Peshawa Blast: पेशावर के मदरसे के पास तेज धमाका, 7 की मौत, 70 से अधिक बच्चे घायल
शहर के पुलिस प्रमुख अशफाक अनवर ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यह आत्मघाती विस्फोट था। ऐसा लगता है कि विस्फोटक सड़क के किनारे रखा गया था।