पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट, चार व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक व्यस्त बाजार में पुलिस के एक वाहन के पास हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)


कराची: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक व्यस्त बाजार में पुलिस के एक वाहन के पास हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार यह घटना क्वेटा के शहराह-ए-इकबाल क्षेत्र के कंधारी बाजार के पास खड़े पुलिस के एक वाहन के पास हुई।

यह भी पढ़ें | Pakistan: आत्मघाती हमले के बाद भीषण विस्फोट, 9 पुलिसकर्मियों की मौत, कई लोग घायल

एसएसपी (अभियान) कैप्टन (सेवानिवृत्त) ज़ोहैब मोहसिन के अनुसार, बम विस्फोट के निशाने पर पुलिस का वाहन था। उन्होंने कहा कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 15 लोग घायल हो गए। साथ ही इस विस्फोट की वजह से आसपास के क्षेत्र में कई कारें और मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।

यह भी पढ़ें | IED Explosion: पाकिस्तान में विस्फोट, कई सैनिकों की मौत

मोहसिन ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल क्वेटा ले जाया गया।










संबंधित समाचार