Bollywood: आने वाली है वरूण धवन के करियर की सबसे महंगी फिल्म, जानिये इसके बारे में

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन की आने वाली फिल्म ‘बवाल’ उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 July 2022, 4:26 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन की आने वाली फिल्म 'बवाल' उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी। वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग इस समय वारसॉ, पोलैंड में हो रही है।

बताया जा रहा है कि 'बवाल' वरुण की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक होगी।'बवाल' की शूटिंग में प्रतिदिन की 2.5 करोड़ रुपए खर्च हो रहे है।फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी शहर के हैं।

गौरतलब है कि फिल्म 'बवाल' को नितेश तिवारी निर्दशित कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ-साथ जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।  (वार्ता) 

Published : 
  • 28 July 2022, 4:26 PM IST