

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा फाइनली शादी के बंधन में बंध गए और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गये। सोनम और आनंद की शादी सिख रीति रिवाज से हुई।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर टाइम बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के शादी के बंधन में बंध गई है। बता दें कि शादी पंजाबी रीती रिवाज से संपन्न हुई। सोनम की शादी उनकी मासी के बंगले पर हुई। लाल जोड़े में सजी सोनम बेहद आकर्षक दिख रही हैं।
❤️❤️❤️❤️ #SonamKiShaadi #EverydayPhenomenal #SonamAnandWedding #SonamKapoorAhuja pic.twitter.com/Hg51miX7Xa
— Sonam Kapoor FC (@SonamKapoorFC) May 8, 2018
सोनम की शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए जिनमें जैकलिन फर्नांडिस, रानी मुखर्जी, करण जौहर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और सैफ अली खान सहित और भी कई स्टार्स है।
Rhea shares the sweetest post about our Sonam Kapoor-Ahuja!!!!! #SonamKiShaadi #SonamAnandWedding #EverydayPhenomenal #SonamKapokrAhuja pic.twitter.com/ziEE1YhbOL
— Sonam Kapoor FC (@SonamKapoorFC) May 8, 2018
सोनम कपूर की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दुल्हन के लिबास में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं आनंद भी कम नहीं लग रहे हैं।
No related posts found.