फिल्म ‘पद्मावती’ के समर्थन में उतरे सलमान खान

डारेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म की ‘पद्मावती’ के बारे में सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि बिना फिल्म देखे कोई कैसे बता सकते है कि फिल्म में गलत दिखाया गया है। सलमान ने कहा कि सेंसर बोर्ड को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए..

Updated : 14 November 2017, 12:53 PM IST
google-preferred

मुंबई: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कई बॉलीवुड सितारों ने इसका समर्थन किया। इसी कड़ी में अब सुपरस्टार सलमान खान भी इस मूवी के समर्थन में आ गये।

यह भी पढ़ें: दीपिका-शाहिद का 'एक  दिल एक जान'

फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका का लुक

सलमान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में कुछ भी गलत नहीं होता है, न ही वो कभी गलत फिल्में बनाते। बिना फिल्म देखे कोई कैसे बता सकते है कि फिल्म में गलत दिखाया गया है। सलमान ने कहा कि सेंसर बोर्ड को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। बिना फिल्म देखे किसी को कोई फैसला करने का अध‍िकार नहीं है।

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘पद्मावती’ का नया पोस्टर रिलीज

फिल्म ‘पद्मावती’  के सीन में रणवीर सिंह, शाहिद और दीपिका

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्टर रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में और शाहिद कपूर राजा महारावल रतन सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं।

Published : 
  • 14 November 2017, 12:53 PM IST

Related News

No related posts found.