Bollywood: रेगिस्तान में रेतों के बीच ‘गोल्डन’ फोटोशूट करवाती दिखी जान्हवी कपूर, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2021, 6:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हमेशा ही अपने खूबसूरत अंदाज और लाजवाब लुक के लिए चर्चा में छाई रहती है। एक बार फिर से जान्हवी ने अपने खूबसूरत लुक से सुर्खियां बटोरी है।  बता दें कि सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर की कुछ नई तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। 

दरअसल, जान्हवी इन दिनों अपने सऊदी अरब ट्रीप पर है, जहां वो सऊदी अरब रेगिस्तान के रेतों के बीच 'गोल्डन' फोटोशूट करवा रही हैं। वैसे जान्हवी के सेल्फ कॉन्फिडेंट से भरे हुए व्यक्तित्व को देखते हुए, ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने रेगिस्तान में अपना गोल्डन टच दिया है।

अपनी इन तस्वीरों में जान्हवी कातिलाना अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इन फोटो में जान्हवी कपूर ने गोल्डन कलर का आउटफिट पहना हुआ है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जन्हवी ने कैप्शन में लिखा, 'जहां आप बंजर जमीन देखते हैं, वहां मुझे सुनहरी रेत दिखाई देती है।'

जान्हवी कपूर की ये तस्वीरे सऊदी अरब के अल 'उला एरिया में ली गई हैं। अपने इस सऊदी ट्रीप को जान्हवी खूब एंजॉय कर रही है, हाल ही में उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें एक हाथी के दांत के साथ देखा गया था।