कड़ी सुरक्षा के बीच आज ‘पद्मावत’ रिलीज, 4 राज्यों में स्क्रीनिंग नहीं

डायरेक्टर-प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ करणी सेना और राजपूत संगठन के विरोध और प्रदर्शन के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बावजूद भी यह फिल्म राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में रिलीज नहीं हो रही है।

Updated : 25 January 2018, 9:36 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डायरेक्टर-प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' करणी सेना और राजपूत संगठन के  विरोध और प्रदर्शन के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बावजूद भी यह फिल्म राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में  रिलीज नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: पद्मावत का विरोध जारी, अहमदाबाद के मॉल-सिनेमाघर में आगजनी-तोड़फोड़

फिल्म पद्मावत आज  7000 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है। हिंदी के अलावा यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी डव किया गया है। इस फिल्म के विरोध में करणी सेना और राजपूर संगठन ने कई सिनेमाघरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। साथ ही कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पद्मावत का विरोध, क्षत्रिय महासभा ने सिनेमा हॉल को दिया चेतावनी पत्र

इस मूवी को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। फिल्म की रिलीज को देखते हुए करणी सेना ने आज देशभर में बंद बुलाया है। पुलिस और प्रशासन ने फिल्म की रिलीज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। जिस सिनेमाघरों मे ंफिल्म रिलीज हो रही है वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

Published : 
  • 25 January 2018, 9:36 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement