पद्मावत का विरोध जारी, अहमदाबाद के मॉल-सिनेमाघर में आगजनी-तोड़फोड़
प्रोडयूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। मूवी के रिलीज होने से पहले अहमदाबाद में करणी सेना और राजपूत संगठनों ने कई मॉल-सिनेमाघऱों में आगजनी और तोड़फोड़ की, साथ ही यहां खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया।
अहमदाबाद: प्रोडयूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। मूवी के रिलीज होने से पहले अहमदाबाद में करणी सेना और राजपूत संगठनों ने कई मॉल-सिनेमाघऱों में तोड़फोड़ की, साथ ही यहां खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया।
यह भी पढ़ें |
कड़ी सुरक्षा के बीच आज 'पद्मावत' रिलीज, 4 राज्यों में स्क्रीनिंग नहीं
बताया जा रहा है कि इस आगजनी से आसपास की कुछ दुकानों को भी नुकसान हुआ है। आगजनी और तोड़फोड़ करने वाली भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक की हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में पद्मावत के विरोध में खिंची तलवारें
इस मामले में जिस मॉल में तोड़फोड़ और आगजनी की गई उसके मैनेजर राकेश मेहता ने कहा कि हमने पहले से ही बोर्ड लगा रखा था कि हम इस फिल्म को नहीं दिखाएंगे, उसके बाद भी इस मॉल को निशाना बनाया गया और तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद भी करणी सेना और राजपूत संगठनों इसका विरोध कर रहे हैं।