Bollywood: फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ से दीपिका का फर्स्ट लुक रिलीज, आंखों से कर रहीं कत्ल

‘प्रोजेक्ट के’ के निर्माताओं ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी किया, जिसमें उनके किरदार को बेहतर कल की उम्मीद जगाने वाला बताया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 July 2023, 4:44 PM IST
google-preferred

मुंबई: ‘प्रोजेक्ट के’ के निर्माताओं ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी किया, जिसमें उनके किरदार को बेहतर कल की उम्मीद जगाने वाला बताया गया है।

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हासन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट के’ की निर्माता कंपनी वैजयंती मूवीज ने सोमवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें दीपिका दिखाई दे रही हैं।

कंपनी ने लिखा, “एक उम्मीद जगी है, बेहतर कल की। यह ‘प्रोजेक्ट के’ की दीपिका पादुकोण हैं।”

मंगलवार को साझा किए गए एक नये पोस्ट में कंपनी ने कहा, “दीपिका फिल्म में एक ऐसी युवती का किरदार निभा रही हैं, जिसकी आंखों में एक नयी दुनिया के सपने पलते हैं।”

Published : 
  • 18 July 2023, 4:44 PM IST

Advertisement
Advertisement