Bollywood: स्वर्णिम दौर में फिल्में छोड़ने वाली अभिनेत्री मधू का बड़ा बयान, जानिये ये नया खुलासा

अभिनेत्री मधू का कहना है कि उन्हें 1990 के दशक में अपने करियर के स्वर्णिम दौर में फिल्में छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है और अब वह वेब सीरीज में काम करके काफी खुश हैं तथा उनके किरदारों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 August 2023, 5:06 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अभिनेत्री मधू का कहना है कि उन्हें 1990 के दशक में अपने करियर के स्वर्णिम दौर में फिल्में छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है और अब वह वेब सीरीज में काम करके काफी खुश हैं तथा उनके किरदारों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वेब सीरीज 'स्वीट करम कॉफी' में एक गृहिणी का किरदार निभाने वाली मधू का कहना है कि अब उनका लक्ष्य यह है कि वह अपनी सभी ''रेखाओं और झुर्रियों'' के साथ काम करें।

मधू ने अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित सीरीज 'स्वीट करम कॉफी' में एक गृहिणी की भूमिका निभाई है। सीरीज की कहानी तीन अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सड़क यात्रा पर निकलती हैं।

गुजरे जमाने की अभिनेत्री लक्ष्मी, मधू और संथी बालाचंद्रन ने आठ-कड़ियों की इस श्रृंखला में सास-सुंदरी, बहू-कावेरी और पोती-निवेदिता की भूमिका निभाई है।

अभिनेत्री ने कहा कि श्रृंखला में सभी किरदारों को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और इससे यह साबित होता है कि कलाकारों के लिए आयु मात्र एक संख्या ही है।

मधू ने पीटीआई-भाषा को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ लक्ष्मी आंटी के किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है, श्रृखला में वह 70 साल की हैं। वह अपने चेहरे पर एक भी शिकन नहीं छिपा रही हैं या किसी छवि में फिट होने के लिए अपने शरीर का आकार नहीं बदल रही हैं। वह सिर्फ एक प्यारी दादी हैं, जिन्होंने इतने खूबसूरत स्तर पर अभिनय किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं उसी रास्ते पर जाऊंगी। ’’

मधू ने कहा, ‘‘ मेरे दिमाग में, अब यह आदर्श वाक्य है : मैं 70 या 80 साल का होने पर भी काम करना नहीं छोड़ूंगी। जब कोई मेरे पास आता है, तो मैं अपनी सभी रेखाओं और सभी झुर्रियों के साथ काम करूंगी, चाहे मेरी आयु कुछ भी हो। ’’

Published : 
  • 17 August 2023, 5:06 PM IST

Related News

No related posts found.