Bollywood: ‘ड्रीमगर्ल’ के सीक्वल में काम करने को तैयार आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘अनेक’ के लिए खूब तारीफें बटोर रहे है। ऐसे इसी बीच फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2022, 6:59 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अनेक' के लिए खूब तारीफें बटोर रहे है। ऐसे इसी बीच फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। खबर है कि आयुष्मान फिल्म 'ड्रीमगर्ल' के सीक्वल में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल बनने वाला है। जिसमें एक बार फिर से आयुष्मान काम करते हुए दिखाई देंगे।  सीक्वल फिल्म का निर्देशन भी राज शांडिल्य ही करेंगे। उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। 

राज शांडिल्य ने बताया, 'मैं फिल्म ड्रीमगर्ल की स्क्रिप्ट लिख ​​रहा हूं और इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

बता दें कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म बहुत मजेदार और एटरटेनिंग थी। फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी थी, लोगों से फोन पर लड़की बन कर बात करता था। 

Published :