Bollywood: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट की घोषणा, पागलपन से भरपूर होगी फिल्म

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को हास्य फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2023, 4:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को हास्य फिल्म 'हाउसफुल 5' की घोषणा की।

गौरतलब है कि इससे पहले ‘हाउसफुल’ की चार फिल्में आ चुकी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 'दोस्ताना' और 'ड्राइव' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके तरुण मनसुखानी 'हाउसफुल 5' का निर्देशन करेंगे। फिल्म दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा, अभिनेता रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला होंगे और इसका निर्माण ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ तैयार हो जाइए पांच गुना पागलपन के लिए... आपके लिए लेकर आ रहे हैं साजिद नाडियाडवाला 'हाउसफुल 5', जिसके निर्देशक तरुण मनसुखानी होंगे। 2024 की दिवाली पर सिनेमाघरों में मिलेंगे।’’

'हाउसफुल' 2010 में आई थी, जिसके बाद 2012 में 'हाउसफुल 2', 2016 में 'हाउसफुल 3' और 2019 में 'हाउसफुल4' आई थी।

Published :